11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अगर किन्नर से ये एक चीज मांगने में आप हो जाते हैं सफल तो बदल जाएगी किस्मत, हर परेशानी हो जाएगी दूर

अगर किन्नर से ये एक चीज मांगने में आप हो जाते हैं सफल तो बदल जाएगी किस्मत, हर परेशानी हो जाएगी दूर

2 min read
Google source verification
If you became successful take one thing from kinnar problems destroy

अगर किन्नर से ये एक चीज मांगने में आप हो जाते हैं सफल तो बदल जाएगी किस्मत, हर परेशानी हो जाएगी दूर

वाराणसी. आज के जमाने में पैसे का कितना महत्व है ये हम सभी जानते हैं। जिस व्यक्ति के पास पैसे नहीं होते वही समझता है। पैसे की कमी इंसान को हर पल मारती है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। चाहे महीने का घर खर्च हो या बच्चों के स्कूल की फीस। पैसा आता है और कहां चला जाता है, यह हम समझ नहीं पाते। ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह, नक्षत्र का हमारे उपर गहरा प्रभाव पड़ता है। यह प्रभाव अच्छा औऱ बुरा दोनों हो सकता है। इसके लिए शास्त्रों में कुछ उपाय बताए गए हैं।

कभी-कभी परेशानियों का दौर ऐसा होता है जो हमारे परिवार पर गहरा प्रभाव छोड़ता है। काफी कोशिश करने के बाद भी हम परेशानियां हमारा पीछा नहीं छोड़ती। यहां ज्योतिष के अनुसार हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं, जिसे फॉलो कर आपके जीवन का हर संकट दूर हो सकता है।

हम सब जानते हैं, किन्नर की दुआ में बहुत ताकत होती है। माना जाता है कि, अगर कोई किन्नर आपको दिल से दुआ दे तो वो आपको जरूर लगती है। साथ ही इनके दुआ से हर तरह की विप्पत्ति दूर हो जाती है। इसलिए शादी, ब्याह और शिशु के जन्म आदि के साथ किसी भी शुभ कार्य में इनका आना शुभ माना जाता है।

खुशी-खुशी किन्नर से मिल जाए ये एक चीज तो बदल जाएगी किस्मत

अगर आपके पास भी पैसों कि किल्लत हो और अन्य परेशानी भी हो तो किन्नर से एक सिक्का वापस ले लें। अगर किन्नर आपको खुशी-खुशी एक सिक्का दे दें तो उसे अपने पर्स में हरे रंग के कपड़े में में लपेटकर रखें या तिजोरी में इसे रख दें, जहां किसी की नजर ना पड़ें। माना जाता है, कि किन्नरों में दैवीय कृपा होती है। ऐसा करने से उनकी दुआ आपको लगेगी औऱ हर तरह की परेशानी दूर हो जाती है।