
सीवर का गड्ढा खोद रहे दो मजदूरों के ऊपर गिरी मिट्टी की ढाय, मौत
मथुरा। अस्पताल में सीवर की खुदाई का काम कर रहे दो मजदूरों की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- मरीज के साथ जिला अस्पताल पहुंचे तो करना पड़ सकता है यह काम, देखें वीडियो
ये है मामला
बता दें कि मिथुन उम्र 22 और चन्द्रप्रकाश उम्र करीब 30 वर्ष मथुरा के सेही गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि दोनों राम कृष्ण मिशन में सीवर के गड्ढे की खुदाई का कार्य कर रहे थे कि अचानक मिट्टी की ढाय गिर गयी, जिसके नीचे दोनों मजदूर युवक दब गए और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मजदूरों के परिजनों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही से दोनों युवकों की मौत हुई है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा काटा।
शिकायत के बाद कार्रवाई
घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि दो मजदूर गहरे गड्ढे में घुसकर खुदाई का कार्य कर रहे थे। अचानक मिट्टी की ढाय मजदूरों के ऊपर आ गिरी जिसके कारण वह दब गए। जेसीबी मशीन की मदद से मजदूरों को बाहर निकाला गया है। ज्ञात हुआ कि इस कार्य में काफी लापरवाही बरती गई है परिजनों द्वारा लिखित में शिकायत आने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
12 Jul 2019 06:23 pm
Published on:
12 Jul 2019 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
