28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Monkey Day: वृंदावनवासी बोले बंदरों के कारण जीना दुश्वार, घरों को जेल की तरह बंद करके रहने को मजबूर

  बंदरों से सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस को भी पुलिस चौकी पर कांटेदार तारों का सुरक्षा कवच लगाना पड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification
National Monkey Day

National Monkey Day

मथुरा। बंदरों के आतंक के कारण वृंदावन के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। खासतौर पर बांके बिहारी मंदिर व निधिवन के आसपास तो बंदरों का खौफ इतना ज्यादा है कि लोग अपने बच्चों को घरों में कैद करके रखते हैं। यहां तक कि बंदरों के आतंक से स्थानीय पुलिस भी नहीं बच पायी है। लिहाजा बंदरों से सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी पर कांटेदार तारों का सुरक्षा कवच लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:National monkey Day: वृंदावन के लोगों के लिए मुसीबत बने हैं बंदर, समाधान के लिए हेमा मालिनी ने उठाया था संसद में मुद्दा, देखें वीडियो

इस मामले में स्थानीय निवासी पंकज शर्मा ने बताया कि पूरे शहर में सबसे ज्यादा आतंक बंदरों का ही है। बंदर यहां कभी भी किसी का चश्मा, पर्स मोबाइल ले जाते हैं। बच्चों को काट लेते हैं। घरों को जेल की तरह जाल से पाटकर रखना पड़ता है, ताकि बंदरों से बचा जा सके। वहीं बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि बंदरों के आतंक के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। कई बच्चों को बंदरों ने काटा है। घरों से निकलना दुश्वार है। यहां आने वाले परदेसियों को बंदर परेशान करते हैं। उनका सामान छीन लेते हैं। लंबे समय से वृंदावन के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं होता।