Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिक्रमा कर रहे बीजेपी प्रत्याशी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या, गुस्साये ग्रामीणों ने हाई-वे किया जाम

मथुरा में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के विधानसभा चुनाव में प्रस्ताव रामवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उस समय वारदात को अंजाम दिया थे जब वह परिक्रमा कर रहे थे। यह घटना कोसीकला थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास घटी। बाइक सवार 3 नकाबपोश बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों की तलाश में पुलिस की 3 टीमें जुटी हुई हैं।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Tiwari

Jan 29, 2022

hatya_mathura.jpg

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। शनिवार को मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र के गिडोह गांव के मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने पैगांव के प्रधान रामवीर सिंह की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। रामवीर सिंह भारतीय जनता पार्टी से छाता विधानसभा से प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के चुनाव में प्रस्तावक भी थे। प्रधान के हत्या की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने कोसी में आगरा हाईवे पर जाम लगाकर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया। वहीं हत्या को वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाशों मौके से फरार हो गये। बदमाशों की तलाश में पुलिस की 3 टीमें जुटी हुई हैं।

पैगांव के प्रधान भी थे रामवीर सिंह

जानकारी के मुताबिक मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र के कोकिलावन में शनि देव मंदिर है। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे कोकिलावन की पैगांव के प्रधान रामवीर सिंह (48) परिक्रमा लगा रहे थे। गिडोह गांव मोड़ पर एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवक आए और पीछे से प्रधान को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगते ही प्रधान वहीं गिर गए और और उनकी मौत हो गई।

बाइक सवार 3 बदमाशों ने की हत्या

प्रधान की हत्या से परिक्रमा मार्ग में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान की हत्याकर बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग निकले। सूचना पर सीओ छाता वरुण कुमार सिंह पहुंच गए। सीओ ने बताया कि बाइक सवार तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। उनकी तलाश को चेकिंग कराई जा रही है। हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़े: भाजपा प्रत्याशी के गले में पड़ी फूलमाला बनी आफत,जानिए पूरा मामला

चौ. लक्ष्मी नारायण सिंह के चुनाव में थे प्रस्तावक

प्रधान रामवीर सिंह कैबिनेट मंत्री और छाता विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह के चुनाव में प्रस्तावक थे। बताया जा रहा है कि रामवीर ने गुरुवार को गांव में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण की एक सभा भी कराई थी।

पुलिस की 3 टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी

घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बाइक सवार हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की 3 टीमें लगाई गई हैं। इलाके की घेराबंदी करते हुए पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग