
मथुरा। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के इंटरमीडिएट का जीव विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र सोमवार को लीक हो गया। पेपर लीक होने की सूचना पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही परिषद सचिव को इससे अवगत करा दिया है। अब बुधवार को 74 परीक्षा केंद्रों होने वाली जीव विज्ञान द्वितीय परीक्षा के लिए दूसरे प्रश्न पत्र की व्यवस्था कराई जा रही है।
सोमवार को लीक हुआ था पेपर
जानकारी के मुताबिक सोमवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा थी। छाता क्षेत्र के गांव तूमौला स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रथम प्रश्नपत्र की जगह द्वितीय प्रश्न पत्र का बंडल खोल दिया गया, जबकि द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा बुधवार को होनी है। विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य एमपी बेनीवाल ने इसकी सूचना किसी को नहीं दी, लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे के पास इसकी जानकारी मंगलवार को किसी तरह पहुंच गई। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से इस संबंध में जब बात की तो पहले तो वे इस पर अनभिज्ञता जताने लगे, लेकिन बाद में अपनी गलती स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि ऐसा भूलवश हो गया था। बाद में प्रथम प्रश्न पत्र का पैकेट खोलकर उसी की परीक्षा कराई गई थी।
बुधवार को होनी है परीक्षा
डीआईओएस अरुण कुमार दुबे ने मंगलवार को खुद विद्यालय पहुंचकर इसकी जांच की। इस मामले से परिषद सचिव को भी अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को होने वाली इंटरमीडिएट जीव विज्ञान विषय के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा के लिए दूसरे प्रश्न पत्र की व्यवस्था बोर्ड द्वारा कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रश्न पत्र की जगह केंद्र पर द्वितीय प्रश्न पत्र छात्रों को बांट दिया गया था। जानकारी होने पर छात्रों से पेपर वापस लिया गया। अब 74 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे प्रश्न पत्र से परीक्षा कराई जाएगी।
Published on:
06 Mar 2018 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
