22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के डिप्टी सीएम ने माना, दिल्ली की हार पर समीक्षा की जरूरत

  दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली करारी हार के भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मायूस हैं।

2 min read
Google source verification
Deputy CM Keshav Prasad Maurya

Keshav Prasad Maurya

मथुरा। दिल्ली के विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली करारी हार के बाद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता काफी मायूस हैं। इस मामले में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी माना कि दिल्ली चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद पार्टी को हार के कारणों पर गहन समीक्षा की जरूरत है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस हार के बाद भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के जादू पर कोई कोई संशय नहीं किया जा सकता। उपमुख्यमंत्री परिवार के साथ वृंदावन आए थे। यहां उन्होंने बांके बिहारी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, इसके बाद पत्रकारों से बातचीत की।

यह भी पढ़ें: यूं ही नहीं मशहूर हुआ बरेली का झुमका, अमिताभ बच्चन की मां से जुड़ा है इसका दिलचस्प किस्सा...

डिप्टी सीएम से जब पत्रकारों ने केजरीवाल पर हनुमान जी की कृपा की बात कही, तो उन्होंने कहा कि हनुमान जी किसी एक के नहीं बल्कि सबके भगवान हैं। उनकी कृपा सब पर रहती है। डिप्टी सीएम सोमवार देर रात ही धर्मपत्नी के साथ आश्रम पहुंच गए थे। रात में वे आश्रम में ही ठहरे। इसके बाद मंगलवार सुबह आश्रम के महंत कार्ष्णि गुरु शरणानंद के साथ कुटिया के अंदर हवन और पूजन किया। इसके बाद उन्होंने मंत्रोच्चारण के बीच शिवलिंग का अभिषेक किया। रमण बिहारी मंदिर भगवान को दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे मंदिर परिसर के पीछे बने रमणरेती पहुंचे। ये बिहारी जी का रमणीक स्थल है। माना जाता है कि यहां भगवान कृष्ण ने रेत में लोट लोटकर तमाम लीलाएं की हैंं। रमणरेती आश्रम में ढेरों श्रद्धालु आते हैं और वहां मकान की आकृति बनाते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से उनके खुद के मकान जल्दी बन जाते हैं। वहीं कुछ श्रद्धालु हाथों की मुट्टी बनाकर रमणरेती में रखकर भगवान के पदचिन्ह बनाते हैं। इससे उनकी हर कामना पूर्ण होती है। उपमुख्यमंत्री ने भी अपनी पत्नी के साथ मिलकर मंदिर परिसर के पीछे भगवान कृष्ण के पदचिन्ह बनाए।