31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी तरह की ज्याद्ती नहीं होने दी जाएगीः श्रीकांत शर्मा

ऊर्जा मंत्री ने एसएसपी के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की।-लस्सी व्यापारी के परिजनों को दिया हर संभव मदद का अश्वासन

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jun 01, 2019

Shrikant Sharma

कार्यकर्ताओं के साथ किसी भी तरह की ज्याद्ती नहीं होने दी जाएगीः श्रीकांत शर्मा

मथुरा। जनपद की कानून व्यवस्था पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एसएसपी के साथ समीक्षा की। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार को मथुरा पहुंचे जहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर कार्यकर्ताओं के साथ औपचारिक बैठक की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। साथ ही उन्होंने जनपद की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी के साथ समीक्षा की।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस में मौजूदगी की खबर पर बड़ी संख्या में फरियादी पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस पहुंच गये। उन्होंने लोगों की एक-एक कर समस्यायें सुनीं। समस्यायें सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा तुरंत निस्तारण के निर्देशित संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके अलावा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद पहली बार जनपद के अधिकारियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से सुरक्षा को लेकर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाये। वहीं चौक बाजार में हुई लस्सी विक्रेता की हत्या के मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि चौक बाजार में हुई घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बात हुई है। जिसमें कई लोगों को पकड़ कर पुलिस जेल भी भेज चुकी है। बाकी बचे अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करेगा उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी ऐसे व्यक्ति को माफ नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक लस्सी विक्रता के परिजनों को पांच लाख रूपए की मदद की भी बात कही है।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग