23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोग आत्महत्या कर रहे हैं तो पुलिस क्या करे, यह एक बीमारी हैः मंत्री

-मंत्री ने मथुरा पुलिस को दी क्लीनचिट, यूपी पुलिस को बताया उत्तम पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Oct 13, 2019

मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार में पशुपालन और दुग्धविकास मंत्री चैधरी लक्ष्मीनरायण ने मथुरा पुलिस को क्लीनचिट दी है। विगत कुछ दिनों से मथुरा में हो एक के बाद एक हो रही बड़ी घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये थे। राया में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मंत्री चौधरी लक्ष्मीनरायण का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वह मीडिया से भी मुखातिब हुए।

यह भी पढ़ें- मदरसे की आड़ में पशु कटान, दो गिरफ्तार, मची खलबली, देखें वीडियो

पत्रकारों ने जब मथुरा की कानून व्यवस्था पर सवाल पूछा तो मंत्री ने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई चौंक गया। उन्होंने कहाकि लोग आत्महत्या कर रहे हैं तो इसमें कानून व्यवस्था को कोई रोल नहीं बनता है। यह एक बीमारी है, व्यक्ति पर जब डिप्रेशन हावी हो जाता है तो वह आत्महत्या कर लेता है। हाल ही में हांगकांग में एक जज ने अपने कोर्ट में ही खुद को गोली मार ली। जब मानसिक स्थिति खराब होती है तो लोग गोली मार लेते हैं। इसमें पुलिस की क्या गलती।

यह भी पढ़ें- गायत्री मंत्र की इस महिमा को सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान, जीवन में पानी है सफलता तो करें इस मंत्र का जाप, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश की पुलिस देश के सबसे बड़े राज्य की उत्तम पुलिस है जो कि सही कार्य कर रही है। अगर कहीं कोई समस्या होती है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक्शन लिया जाता है। सरकार के विकास कार्यों को बताते हुए चौधरी लक्ष्मीनरायण ने कहाकि जितना कार्य विगत 2.5 साल में भाजपा की प्रदेश सरकार ने किया है उतना विकास कार्य प्रदेश में पिछले 70 साल में नहीं हुआ।