17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी सरकार के मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले उनके पास एक ही काम है, वो है आरोप लगाना…

  यूपी सरकार में संस्कृति मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने मथुरा पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
UP Minister

UP Minister


मथुरा। यूपी सरकार में संस्कृति मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने मथुरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत में विपक्ष का एक ही काम रह गया है, वो है आरोप लगाना। उन्होंने कहा कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश के लिए भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर दो बातें स्पष्ट रूप से कह सकता हूं। भ्रष्टाचार के आरोप में चौकीदार से लेकर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी तक बर्खास्त किए जा रहे हैं। यदि कानून व्यवस्था की बात की जाए तो पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए तो उससे ज्यादा अपराधी जेल में बंद हैं। उससे ज्यादा मुठभेड़ हुई हैं।

यह भी पढ़ें: नवोदय प्रकरण: छात्रों व शिक्षकों के पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति के बाद टीम रवाना, जानिए क्या होता है इस टेस्ट में...

मंत्री बोले जनता ये महसूस करती है कि जो सामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग करते थे, वे या तो जेल में हैं या उपर हैं। आज अपराधी स्वयं थाने में जाकर अपना अपराध स्वीकार करके समर्पण कर रहे हैं। आज लाखों करोड़ के इनवेस्टमेंट के लिए व्यवसायी उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं, इससे पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक है। नागरिक सुरक्षा कानून पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति है, अतिथि देवो भव। भारत का इतिहास है कि कहीं भी मानव जाति के उत्पीड़न के दौरान भारतवासियों ने हमेशा मदद की है। जो भी लोग विदेशों से उत्पीड़ित या उपेक्षित होकर भारत आए हैं, उनके लिए केंद्र सरकार ये व्यवस्था बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि वास्तव में शास्त्रों में बतायी गई अतिथि देवो भव की परंपरा की पुनर्स्थापना होने जा रही है।