20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे ने दी बाप की सुपारी, बोला-पापा को मार दो, 25 किलो सोना तुम्हारा

UP Encounter: उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने ऐसे बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, जो कॉन्ट्रैक्ट पर एक शख्स को मारने आए थे। बताया जा रहा है कि बेटे ने ही पापा की सुपारी दी थी और कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को 25 किलो सोने का लालच दिया था।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

Nov 09, 2023

UP police arrested 11 contract killer after encounter son sent  to kill father

मथुरा में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि यहां एक बेटे ने आने पिता को मारने की सुपारी दी थी। मामला एक आश्रम से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

वृंदावन के पानीघाट स्थित किशोरी कुंड आश्रम में काफी समय से बाप-बेटों में विवाद चल रहा है। इस विवाद में कई बार फायरिंग हो चुकी है। बेटा केशव देव बिहार जेल में बंद है। सोमवार को केशव दास को पेशी के लिए मथुरा कोर्ट लाया गया, केशव को बिहार के चार जवान लेकर आए थे। इस दौरान केशव की मुलाकात टीटू नाम के शख्स से हुई थी।

ऐसे बनाया प्‍लान
टीटू ने बिहार के बदमाशों से संपर्क किया। फिर केशव ने बदमाशों को 25 किलो सोना आश्रम में रखे होने की बात बताई। केशव ने बदमाशों से कहा कि आश्रम में पिता राज्य स्वामी की हत्या कर 25 किलो सोना लूट लो। इसके बाद बदमाशों का गैंग तैयार हुआ। सोमवार रात बदमाश वृंदावन पहुंच गए। जिस गाड़ी से लुटेरों पहुंचे थे, उस पर उन्होंने पुलिस लिखा था।

फिरोजाबाद की एसओजी टीम को जानकारी मिली कि बदमाश टीटू मथुरा में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गया है। उन्होंने मथुरा पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने की फायरिंग
मथुरा के एसएसपी के आदेश पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। वृंदावन के यमुना किनारे पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया। आरोपी भागकर वृंदावन पहुंच गए। वृंदावन के पानीगांव तिराहे पर पुलिस ने बदमाशों को रोका तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस से जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों को दबोच लिया।

मुठभेड़ में 11 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि बदमाशों का इनपुट मिलने पर पुलिसकर्मियों की टीम ने मंगलवार आधी रात को वृन्दावन इलाके में पानीघाट के पास 11 लोगों को घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में गोली लगने से चार बदमाश जख्मी हो गए। बाद में सभी 11 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश किशोरी कुंज आश्रम के महंत स्वामी राज की हत्या करने के इरादे से एकत्र हुए थे।