28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने अधिकारियों की जमकर लगायी क्लास

उत्तराखंड के उपाध्यक्ष संतोष गौरव आज अपने एक दिवसीय दौरे पर वृन्दावन पहुंचे, इस दौरान उन्होंने सभी विभागों की बैठक बुलायी।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Sep 28, 2017

Santosh Gaurav

मथुरा। उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष संतोष गौरव वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने जिले के करीब एक दर्जन विभागों के अधिकारियों से सफाई, कर्मचारी कल्याण, बल कल्याण, स्वास्थ्य, प्राथमिक शिक्षा, मदिरा निषेध आदि विभिन्न बिंदुओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित रहे।


इन विभागों की ली बैठक

उत्तराखंड के उपाध्यक्ष संतोष गौरव आज अपने एक दिवसीय दौरे पर वृन्दावन पहुंचे, इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। दोपहर 2:20 बजे कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद संतोष गौरव ने सभी विभागों की बैठक बुलायी। संतोष गौरव ने संमाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, आबकारी विभाग, आंगन बाड़ी, शिक्षा विभाग, अधिकारियों की कागजी कार्रवाई में कमियां पाए जाने पर अधिकारियों को जमकर क्लास् लगाई। साथ ही सफाई विभाग के ठेकेदार को सफाई का ठेका दिए जाने पर पाई अनियमितताओं के चलते ठेका निरस्त किये जाने के निर्देश दिए। ठेके पर लगे सफाई कर्मचारियों को 285 प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाने और सभी सफाई कर्मियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए। इसी के साथ सफाई कार्य के समय मास्क, जूते, एवं हाथों के लिए दस्ताने दिए जाने के कड़े निर्देश दिये। मृतक कर्मचारी के स्थान पर सफाई का कार्य कर रही एक महिला सफाई कर्मी की योग्यता के आधार पर बाबू पद पर नियुक्त करने को भी कहा। इसके अलावा वृन्दावन में भारी गंदगी पाए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट भेजने की बात कही।


अवैध ठेके को निरस्त करने के आदेश

मीडिया से रूबरू होते हुए संतोष गौरव ने कहा कि नगर पालिका ने अब नगर निगम का रूप ले लिया है। विकास में और तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और देखा और बहुत सी अनियमितता पायी गयीं। संतोष गौरव ने कहा कि विभाग ने गलत लोगों को ठेका दे दिया है, जो अवैध ठेका दिया गया है उसको निरस्त किया जाएगा। विभागीय ठेके के रूप में 285 रूपए प्रतिदिन के रूप में सफाई कर्मियों को और जो ट्रेक्टर चालक है उनको 440 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाए।