
यूपी-85 ए से के तक के सभी वाहनों का पंजीकरण निरस्त, ये है बड़ा कारण
मथुरा। 15 साल की आयु पूरी कर चके सभी वहानों के पंजीकरण एआरटीओ कार्यालय मथुरा ने निरस्त कर दिये हैं। अब ये वाहन कानूनी तौर पर सड़क पर नहीं चल सकते। एआरटीओ की इस कार्यवाही के बाद अब पुलिस और आरटीओ कर्मी ऐसे वाहनों की जब्ती का अभियान शुरू करेंगे, जिससे जल्द से जल्द इन्हें सड़क से हटाया जा सके।
यह भी पढ़ें- 2020 तक बदल जाएगी मथुरा की सूरत, 66.71 करोड़ के इन प्रोजेक्ट पर चल रहा है तेजी के साथ कार्य
ताज संरक्षित क्षेत्र से बाहर ले जाएं
ताज संरक्षित क्षेत्र (टीटीजेड) की परिधि में 15 वर्ष से अधिक पुराने मॉडल का कोई भी वाहन सड़क पर नहीं दौड़ सकेगा। एआरटीओ प्रशासन बबीता वर्मा ने यूपी-85 ए से के तक की सीरीज के सभी वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया है। वाहन को टीटीजेड जोन की परिधि से बाहर ले जाने के लिए वाहन स्वामियों को 20 दिसम्बर तक का समय दिया है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार को किसानों की चेतावनी, किया ये ऐलान
चलेगा विशेष अभियान
सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने कहा है कि तय समय सीमा के अंदर वाहन स्वामी एआरटीओ कार्यालय से अपने वाहन का पंजीकरण निरस्त करा लें। इसके बाद ऐसे वाहनों की धरपकड़ के लिए विभाग द्वारा अभियान चलाया जाएगा। यदि कोई वाहन सड़क पर चलता मिला तो उसे मौके पर सीज कर दिया जाएगा। एआरटीओ प्रशासन बबीता वर्मा ने बताया कि समय सीमा निकल जाने के बाद वाहन सड़क पर चलता मिलेगा तो उसे मौके पर ही सीज कर दिया जाएगा।
पुलिस और वकीलों के भी किए गए चालान
वरिष्ठ पुलिस अधीभक (एसएससी) शलभ माथुर के निर्देशन में ट्रैफिक एसपी द्वारा मथुरा में कानून उल्लंघन करने पर 336 वाहनों के चालान किए गए। जनपद मथुरा में पुलिस अधीक्षक यातायात व क्षेत्राधिकारी यातायात की उपस्थिति मे यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यातायात का उल्लंखन करने वाले 12 पुलिसकर्मीयो के भी चालान किये गये। यातायात का उल्लंघन करने वाले अधिवक्ताओं के चालानों की संख्या 63 रही। वहीं यातायात का उल्लंखन करने वाले प्रेस पत्रकारों के चालानो की संख्या 6 है। नशे में गाडी चलाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 23 लोगों का चालान किया गया है। क्षमता से अधिक सवार बिठाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालानो की संख्या 27 रही। वहीं गति सीमा का उल्लंघन करने वाले के मामले में 29 चालान काटे गये। हेल्मेट का प्रयोग न करने पर 197 चालान किए गए। सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले चालकों के चालानो की संख्या 36 तक पहुंच गई। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि 17 से 22 जून तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। वाहन चालकों को लगातार बताया जा रहा है कि वह नियमों का पालन करें। जो पालन कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं, जो उल्लंघन नहीं कर रहे हैं उनका चालान भी किया जा रहा है। सीट बैल्ट का प्रयोग करें, मोबाइल से बात करना, नशे की हालत में ड्राइविंग करने वालों को हिदायत दी जा रही है।
Published on:
21 Jun 2019 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
