
सेल टैक्स कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
मथुरा। बैटरी स्क्रैप व्यापारी से लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहे दो सेल टैक्स कर्मियों को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। विजिलेंस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये है मामला
भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हों, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ अलग ही है। ऐसा ही भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है थाना हाईवे क्षेत्र से। सेल टैक्स में सहायक कमिश्नर भूपेंद्र सिंह के ड्राइवर और चपरासी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल यह दोनों होडल के रहने वाले बैटरी स्क्रैप व्यापारी से रिश्वत मांग रहे थे, जिसकी शिकायत व्यापारी ने एंटी करप्शन टीम से की। जिसके बाद रंगे हाथों 10000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम इन दोनों को मथुरा के थाना हाईवे ले आई जिसके बाद उनसे पूछताछ कर रही है।
Published on:
21 Oct 2019 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
