
मथुरा। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर का भाजपा विधायक के पैर छूकर अशिर्वाद लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके चलते लोगों के बीच यह चर्चा का विषय भी बना हुआ है। दरअसल, मामला गोवर्धन सीएचसी का है। सीएचसी प्रभारी डॉ. वीएस सिसौदिया ने भाजपा विधायक के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इससे पहले उन्होंने सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता की चरण वंदना की।
इसके अलग-अलग दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भाजपा विधायक कारिंदा सिंह, सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता गोवर्धन के सीएचसी में विधायक निधि से लगाई गई एक्सरे मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
इस दौरान उनकी अगुवाई में जुटे सीएचसी प्रभारी वीएस सिसौदिया ने पहले सीएमओ रचना गुप्ता के पैर छूकर चरण वंदना की। इसके बाद विधायक कारिंदा सिंह को स्वाफ़ा बांध पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Published on:
22 Aug 2021 01:06 pm

बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
