मथुरा । रविवार को तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी। लोग बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए। वहीं किसानों की फसल के लिए भी यह बारिश अच्छी साबित होगी। वसीम नाम के किसान ने कहा कि बारिश न होने से वह चिंतित थे क्योंकि बारिश न होने के चलते खेतों बुवाई नहीं हो पा रही थी, अब मिट्टी में नमी आने के कारण फसल बोई जा सकती है।
यह भी पढ़ें- govardhan parikrama लगाने आए युवक की राधाकुंड में डूबने से मौत
