3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को ट्रेन में हुआ प्रसव पीड़ा तो RPF के इस महिला कांस्टेबल ने दिखाई तत्परता, मिला सम्मान 

गीता जयंती एक्सप्रेस में सफर कर रही यात्री को ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा हुई। घटना की सूचना RPF को मिली तो कोसी कलां स्टेशन पर तैनात इस महिला कांस्टेबल ने तत्परता दिखाई और सफल प्रसव कराया। 

2 min read
Google source verification
RPF

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जंक्शन से मध्य प्रदेश के खजुराहों जंक्शन को जाने वाली 11842 गीता जयंती एक्सप्रेस में सफर कर रही एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई। महिला के परिजनों ने इसकी सूचना RPF को दी। RPF ने तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना मथुरा के नजदीकी रेलवे स्टेशन कोसी कलां को दी जहां महिला का सफल प्रसव हुआ। 

RPF कांस्टेबल ने दिखाई तत्परता 

6 मार्च 2025 को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की कांस्टेबल रेखा, जो कासीकलान, मथुरा जिले में तैनात थीं, अपनी ड्यूटी से बाहर थीं, जब उन्हें ट्रेन नंबर 11842 में एक गर्भवती महिला की तबियत बिगड़ने की सूचना मिली। रेखा ने अपनी तत्परता और साहस का परिचय देते हुए तुरंत अपने घर से आवश्यक सामग्री जुटाई और प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंचीं।

कराया सुरक्षित प्रसव 

यहां उन्होंने देखा कि महिला प्रसव पीड़ा में थी। चिकित्सा कर्मचारियों की अनुपस्थिति में, रेखा ने गोपनीयता के लिए एक अस्थायी पर्दा तैयार किया और RPF स्टाफ से मदद लेकर चाकू, कपास और बैंडेज जैसी जरूरी सामग्री जुटाई। साथ ही, एक स्थानीय दाई को भी बुलाया गया। रेखा और दाई ने मिलकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।

यह भी पढ़ें: ऊंच-नीच के भेदभाव को तोड़ रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पहली बार हुआ सामूहिक अंतरजातीय विवाह

मिला एम्प्लॉई ऑफ थे मंथ का सम्मान 

मां और बच्चा दोनों को कासीकलान के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, और दोनों की हालत अब सामान्य है। रेखा की इस बहादुरी और समर्पण को देखते हुए, IG/RPF प्रयागराज, अमिया नंदन सिन्हा ने उन्हें मार्च 2025 की 'एम्प्लॉई ऑफ द मंथ' के रूप में सम्मानित किया।