11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खूनी कौन है, जिसने वरमाला के ठीक बाद दुल्हन को मारी गोली हुई मौत, जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे

Who's the Murderer खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। सिर्फ मिनट भर का खेल था। जहां शहनाई बज रही थी वहां रोने की आवाजें तेज होती जा रही थी। जयमाल के बाद दुल्हन अपने कमरे में बैठी थी उसी वक्त कोई आया और उसने गोली मारी और फरार हो गया। दुल्हन की मौके पर मौत हो गई। जिसने गोली मारी उसके नाम को लेकर सब परेशान थे, तभी उसके राज का खुलासा हो गया। जानें कौन है

2 min read
Google source verification
खूनी कौन है, जिसने वरमाला के ठीक बाद दुल्हन को मारी गोली हुई मौत, जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे

खूनी कौन है, जिसने वरमाला के ठीक बाद दुल्हन को मारी गोली हुई मौत, जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे

खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। सिर्फ मिनट भर का खेल था। जहां शहनाई बज रही थी वहां रोने की आवाजें तेज होती जा रही थी। जयमाल के बाद दुल्हन अपने कमरे में बैठी थी उसी वक्त कोई आया और उसने गोली मारी और फरार हो गया। दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई। खूनी कौन है, इसको लेकर सब उलझन में है। पर आशंका जताई जा रही है कि मामला कुछ प्रेम प्रसंग का है। जिसमें पूर्व प्रेमी ने ही वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल दुल्हन की हत्या पर परिवार में सन्नाटा पसर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

चंद सेकेंड़ों में बदला माहौल

मामला मथुरा जिले के नौझील थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है। कल्लूपुरा जीबी नगर से खूबी राम की बेटी की बारात आई थी। और शादी के सभी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो रहे थे। खाना खाने के बाद जयमाला का प्रोग्राम चल रहा था। और दुल्हन काजल जयमाला डालकर जैसे ही अपने कमरे के अंदर पहुंची तो गोली चलने की घर के अंदर आवाज आई। शादी में आए रिश्तेदारों ने कमरे के अंदर झांका तो दुल्हन काजल खून से लथपथ पड़ी मिली। चारों तरफ चीख-पुकार फैल गई। परिजनों ने डॉक्टर को बुला कर दिखाया तो उसकी मौत हो चुकी थी। चंद सेकेंड़ों में सब माहौल बदल गया।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट आदेश, अध्यापकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करे विश्वविद्यालय

खूनी को तलाश रही है पुलिस

जब लड़की के पिता खुबी राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी बेटी वरमाला डालकर कमरे में अंदर कुर्सी पर बैठी थी। कोई अज्ञात व्यक्ति आया और उसने बेटी के कनपटी पर गोली मारकर फरार हो गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लगी है।

यह भी पढ़ें :राम मंदिर को लेकर चंपत राय ने एक राज का किया खुलासा, सुनकर सभी खुशी से झूम उठे