5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोपीनाथ मंदिर में विधवा माताओं ने खेली फूल-गुलाल से होली, एकता और प्रेम का दिया संदेश

मथुरा के वृंदावन स्थित गोपीनाथ मंदिर में बुधवार को विधवा माताओं ने फूल और गुलाल से होली खेली। माताओं के साथ विदेशी महिलाएं भी झूम उठीं।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

Mar 12, 2025

Vidhva holi, gopinath tample,holi 2025, up news, hindi news

विधवा होली का आयोजन सामाजिक संस्था सुलभ इंटरनेशनल ने कराया। यहां माताओं ने सदियों पुरानी रूढ़िवादी परंपरा को दरकिनार करते हुए प्राचीन गोपीनाथ मंदिर में होली का आनंद उठाया। माताओं ने होली के गीत गाए और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी।

गोपीनाथ मंदिर में खेली गई होली

महिला गीता दासी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "आज फूलों और गुलाल के साथ गोपीनाथ मंदिर में होली खेली गई। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं और उन्होंने भी होली का जमकर लुत्फ उठाया।"

'होली के पर्व में जो आनंद है, वो किसी में नहीं'

रतनिया दासी ने कहा कि होली के पर्व में जो आनंद है, वो किसी में नहीं है। आज हमने यहां गुलाल और फूलों के साथ होली का आनंद लिया। सामाजिक संस्था सुलभ इंटरनेशनल पिछले कई सालों से इस होली का आयोजन कर रही है। यहां होली पर काफी मजा आता है।

माताओं ने धूमधाम से मनाई होली

सामाजिक संस्था सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. बिंदेश्वर पाठक ने साल 2013 में वृंदावन की विधवाओं को होली मनाने के लिए प्रेरित किया था। इसी के चलते यहां हर साल फूलों और गुलाल के साथ होली खेली जाती है। बुधवार सुबह से ही नगर के विभिन्न आश्रय सदनों में निवासरत सैकड़ों विधवा माताएं और निराश्रित महिलाएं प्राचीन गोपीनाथ मंदिर में इकट्ठा होने लगीं और होली के लिए विभिन्न फूलों की पंखुड़ियां तैयार कीं। होली के रसिया एवं भजनों की धुन के मध्य नृत्य करते हुए माताओं ने भगवान श्रीराधाकृष्ण के साथ होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया।

यह भी पढ़ें:राम मंदिर में रामराज की होली! इकबाल अंसारी ने साधु-संतों संग खेली गुलाल की होली

दिल्ली से आई श्रद्धालु पायल ने बताया कि मैं गोपीनाथ मंदिर में होली खेलने के लिए आई हूं। यहां आकर ऐसा लग रहा है कि जैसे साक्षात भगवान गोपीनाथ भक्तों के साथ मिलकर होली खेल रहे हैं। मुझे यहां माताओं के साथ होली खेलकर काफी आनंद आया है।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग