मथुरा। थाना कोसी कलां क्षेत्र में महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक जिला पलवल के गांव आल्हापुर की रहने वाली ज्योति की शादी दो साल पहले मथुरा के थाना कोसीकलां निवासी कमला नगर कृष्ण पुत्र अशोक से हुई थी। शादी से कुछ महीनों बाद कृष्ण और ज्योति के बीच झगड़े होने लगे। मंगलवार को ज्योति ने अचानक पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह जब ज्योति अपने कमरे से बाहर नहीं आयी तो उसके घर वालों ने जाकर देखा तो ज्योति फांसी के फंदे पर झूलती हुई मिली। ज्योति को इस हालत में देख परिवार में चीख पुकार मच गयी। परिवार की चीख सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के कमरे के दरवाजे को तोड़कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।