
आगरा बस हादसे के बाद Yamuna Expressway पर एक और हादसा, ट्रक चालक सहित दो लोगों की मौत
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे हादसों के लिए बदनाम हो गया है। यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया। आगरा बस हादसे में जहां 29 लोगों की मौत हो गई, वहीं मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में भी एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया। इसमें ट्रक चालक और क्लीनर की जान चली गई।
यह भी पढ़ें- सरकार के फैसले के विरोध में आये सफाईकर्मी
यह भी पढ़ें- भाजपाई होकर ही मथुरा में नाच सकीं सपना चौधरी!
नोएडा से आगरा की ओर जा रहा ट्रक पंचर होने के बाद एक्सप्रेस वे पर खड़ा था, तभी पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक व क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 65 के समीप हुआ। पुलिस के अनुसार मृतकों में ट्रक चालक की शिनाख्त मुरसलीन खान निवासी बरसाना के रूप में हुई है। जबकि ट्रक क्लीनर की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
Published on:
08 Jul 2019 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
