
यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में छतिग्रस्त हुई कार - फ़ोटो - पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर कही न कही कोई न कोई हादसा आपको देखने को मिल ही जायेगा। थाना बलदेव (Thana Baldev) क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर अचानक अनियंत्रित होकर कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) भेजा।
रविवार को थाना बलदेव इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) की माइल स्टोन (Mile Stone) संख्या 124 पर सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। बता दें दिल्ली से बिहार के लिए जैसे ही कार सवार थाना बलदेव (Thana Baldev) इलाके में पहुँचे तो कार का टायर अचानक पंचर हो गया। कार अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़े ट्रक संख्या UP-93,AT-8917 में पीछे से जा घुसी। हादसे में चालक राहुल यादव निवासी फिरोजाबाद, रवि कुमार, श्वेता पाठक निवासी सिवान बिहार घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए भेजा। जहाँ तीनों का उपचार चल रहा है।
By - Nirmal Rajpoot
Published on:
07 Feb 2021 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
