22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, मैं हिन्दू हूं, ईद नहीं मनाऊंगा, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह मथुरा श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किये।

2 min read
Google source verification
Yogi Adityanath

Yogi Adityanath

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह मथुरा श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किये। मुख्यमंत्री यहां करीब आधा घण्टे तक रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के बाद मीडिया से मुलाकात की, जिसमें ईद मनाने के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं हिन्दू हूं।

ये बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा की आस्था के साथ साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण स्थल हो सकता है। अयोध्या में दिवाली, मथुरा में होली मानाने के बाद ईद कहां मनाने को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर कहा की मैं एक हिन्दू हूं और हर एक को अपनी अपनी आस्था को व्यक्त करने का अधिकार है। दूसरा जिससे अधिक से अधिक पर्यटक आ सकते हों साथ ही श्रद्धालुओं की आस्था को सम्मान मिलता हो, 11 महीने के अंदर न किसी को ईद मानाने से रोका है न किसी को क्रिश्मस मनाने से रोका है। हर एक अपनी अपनी आस्था को व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है। धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार भारत के अंदर हर एक को है। मुझे लगता है वो अधिकार मुझे भी है, हमें गौरव की अनुभूति है अपनी परम्परा पर।

श्रद्धालुओं को रोका गया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा दौरे के दूसरे दिन श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किए। लम्बे काफिल के साथ वे योगी ने योगीराज के दर्शन किए। यह पहला मौका है जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर पर आए हैं। वे करीब आधा घंटे तक मंदिर में रहे। भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के सामने खड़े होकर भक्ति में लीन दिखे । योगी के आगमन को लेकर यहाँ आने वाले सभी श्रद्धालुओं को रोक दिया गया, इसके चलते श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।