
ट्रेन के सामने युवक ने लगाई छलांग, मौत
मथुरा। ट्रेन के सामने कूदकर अज्ञात युवक ने अपनी जान दे दी। घटना को देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं शिनाख्त में जुट गई है।
नहीं हो सकी शिनाख्त
बुधवार को थाना राया क्षेत्र के सोनई स्टेशन के मथुरा कासगंज ट्रैक पर अज्ञात एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और रेलवे ट्रैक पर कटे हुए पड़े युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक के पास कुछ ऐसा नहीं मिला जिससे युवक की पहचान हो सके, पुलिस शिनाक्त करने के प्रयास में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- जनता बेताब, कब मिलेंगे सांसद जी
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह युवक काफी समय से खेत के आसपास टहल रहा था जैसे ही इस युवक ने ट्रेन को आते देखा तो ट्रेन की तरफ दौड़ पड़ा और छलांग लगा दी।
Published on:
17 Jul 2019 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
