Ghosi by Election: घोसी विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के छोटे सिपाही नवरत्न यादव का वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यूपी के महाराजगंज जिले से चलकर मऊ जिले पहुंचे नवरत्न यादव घोसी विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह का प्रचार प्रसार कर रहा है।
घोसी के विधानसभा उपचुनाव में प्रचार प्रसार करने के लिए तमाम बड़े-बड़े नेता पहुंच रहे हैं। भाजपा के मंत्री से लेकर के समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अपने उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। तो वहीं समाजवादी पार्टी का एक छोटा सिपाही प्रचार प्रसार करने पहुंचा है, जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सपा के छोटे समर्थक नवरत्न यादव से पत्रिका उत्तर प्रदेश के संवाददाता अभिषेक सिंह ने बातचीत की। इस वीडियो में देखिए पूरी बातचीत और सुनिए की नवरत्न किस तरह से योगी सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहा है वहीं समाजवादी पार्टी की पक्ष को मजबूती से रख रहा है।