21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ की राजनीति में मची हलचल में बद्रीनाथ कूदे, ओमप्रकाश राजभर पर दिया बड़ा बयान

घोसी नव निर्माण मंच के संस्थापक बद्री नाथ ने कहा है- ओम प्रकाश राजभर गिरगिट से भी ज्यादा रंगबदलू नेता है।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jun 03, 2025

Mau news

Mau news

सदर विधानसभा सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को 2 वर्ष की सजा होने के बाद मऊ राजनीति में हलचल मचा हुआ है। वर्तमान राजनीतिक हालात पर मऊ के फायर ब्रांड नेता बद्री नाथ की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने ओम प्रकाश राजभर के बदलते बयानों पर जोरदार प्रतिक्रिया दी है। बद्री नाथ ओम प्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए कहा कि वो जितना रंग बदलतते है गिरगिट भी उतना रंग नहीं बदलते, भलुक गिरगिट भी उससे कम रंग बदलते हैं। बद्री ने कहा कि पहले सपा गठबंधन में चुनाव लड़ा और सपाइयों ने भरपूर समर्थन दिया। सपा की सरकार नहीं बनने पर कहा "अब्बास मेरे विधायक नहीं अखिलेश यादव जी के विधायक हैं" लेकिन जब अब्बास की विधायकी गई तो 2 दिन पहले कहा कि वो मेरे विधायक हैं विधायकी बचाने के लिए हाई कोर्ट जाएंगे l यह बात कहने के दो दिन भी नहीं बीते कल इसने कहा कि अंसारी परिवार से किसी को भी उपचुनाव में टिकट नहीं देंगे।

ओमप्रकाश राजभर के बयानों को बद्री ने बनाया मुद्दा

बद्रीनाथ ने कहा कि ओमप्रकाश चुनाव से पहले कहता था कि योगी जी को मठ में भेज देंगे, अब योगी जी के गोद में मंत्री बनकर बैठा है l कल शाम को इसके बेटे ने कहा कि अशोक सिंह, मुख्तार के आदमी हैं l यह बात बीजेपी को तय करनी है इतनी बेइज्जती के बाद भी अगर उसे सरकार में रखते हैं तो बीजेपी कार्यकर्ताओ को जूता से मारने की बात कहने वाले नेता से बीजेपी के देव तुल्य कार्यकर्ता हिसाब लेंगे l

इसके बात का कोई भरोसा नहीं, यह आदमी मऊ के लोगों को ठगने के फिराक में है लेकिन यह मनसा घोसी नव निर्माण मंच पूरा नहीं होने देगी l मऊ की जनता और बीजेपी के देवतुल्य कार्यकर्ता जिनको यह जूता से मारने की बात करता था लोकसभा में इसको जबरा सबक सिखाया था l कुछ लोग कह रहे थे कि मऊ सीट पर अपने किसी खास को चुनाव लड़ना चाहता है अगर मऊ में यह विधान सभा उपचुनाव लड़ता या लड़ाता है तो पक्का 100% इसकी जमानत जब्त होगी l ओम प्रकाश जैसे बाहरी नेताओं को मऊ की जनता अब समझ चुकी है, घोसी में जैसे विधान सभा बदलू नेता दारा सिंह को हराया वैसे मऊ में गठबंधन बदलू नेता ओम प्रकाश राजभर को हराकर वापस इसके गांव भेज देगी l