
मऊ: मऊ पुलिस की सक्रियता से परीक्षा सालवर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार हो गए हैं. मोहम्मदाबाद गोहना थाना की पुलिस है इनको गिरफ्तार करने के साथ-साथ इनके पास से डेढ़ लाख नगद , जीपीएस और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित 67 अभ्यर्थियों के मार्कशीट बरामद किए हैं. यह पूरा साल भर गैंग 26 जून को हुए विडिओ के परीक्षा में नकल कराने के नाम पर ठग जुटा रहा.
क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना अजय विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस भैंसहां मोड़ की तरफ गई जहां पर मुखबिर की इसारे पर खड़े व्यक्तियों के पास जैसे ही पुलिस पहुंची वह भागने लगे इसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 4 को पकड़ा. इनकी तलाशी ली जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया इनके पास से 67 मार्कशीट , 2 जीपीएस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित कई सामान और डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए गए.
सीओ ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तगणओ से उक्त के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछने पर बताया कि साहब मैं मायापति दूबे व डा० राधेश्याम यादव के लिए काम करता हूं तथा मेरे पास जो पैसे बरामद हुए है वह परीक्षा में नकल कराने के लिए अभ्यर्थियों से एडवांस लिया गया पैसा है, तत्पश्चात पकडे गये चारो व्यक्ति बता रहे है कि हम सभी लोगो का एक गिरोह है तथा हम लोग मिलकर काम करते हैं हम लोगों की गिरोह के सरगना मायापति दूबे व डा० राधेश्याम यादव है।
पकड़े व्यक्ति अनिल चौहान से पैसे के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि साहब मैंने उससे 25000 रू० लिया था लेकिन नकल नहीं करा पाया था। उपरोक्त पकड़े गये व्यक्ति प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को धोखे में रख कर ठगी कर व नकल कराने के नाम पर पैसा लेते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. इन्द्रजीत उपाध्याय पुत्र भोलानाथ उपाध्याय निवासी सुपन्धा थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर उम्र 35 वर्ष
2. अनिल कुमार चौहान पुत्र त्रिभुवन चौहान निवासी ओटनी थाना मुण्बाद गोहना जनपद मऊ उम्र करीब 30 वर्ष
3. अश्विनी तिवारी पुत्र विद्याधर तिवारी निवासी बेरमाव थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र 26 वर्ष
4. अमरेन्द्र बहादुर बिन्द पुत्र बलवन्ता बिन्द निवासी गद्दोपुर थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 28 वर्ष
मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण:1. मायापति दूबे 2. डा० राधेश्याम पिता का नाम व पता अज्ञात
बरामद सामान –
1. 67 अदद मार्कशीट एवं सर्टिफिकेटव अन्य दस्तावेज
2. दो जीपीएस
3. दो नकल कराने की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस
4. एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो लाल व काली बनियान में मोम के सहारे
चिपका हुआ पतला तार लगा हुआ
5. एक जोडा माइक्रोफोन
6. एक चीफ मेडिकल आफिसर इलाहाबाद की मुहर पेड
7. तीन सिल्वर आक्साइड बैटरी बरामद
8. 150000/-रु. (एक लाख पचास हजार रु. नगद)
9. एक सुपर स्प्लेन्डर मोटर साइकिल (UP66R5934) सीज
Published on:
28 Jun 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
