28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Loksabha Election 2024: घोसी के जंग में ओमप्रकाश राजभर की इंट्री, अब क्या करेंगे अखिलेश यादव

UP Politics: NDA ने घोसी की लोकसभा सीट सुभासपा को सौंप दी है। कयास लगाए जा रहे कि यहां से ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, परंतु यह माना जा रहा कि सपा किसी सवर्ण उम्मीदवार को यहां से टिकट दे सकती है।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Mar 03, 2024

op_rajbhar__akhilesh_yadav.jpg

Ghosi Loksabha में ओमप्रकाश राजभर की इंट्री

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गईं हैं। भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं। इसी क्रम में NDA ने घोसी की लोकसभा सीट सुभासपा को सौंप दी है। कयास लगाए जा रहे कि यहां से ओमप्रकाश राजभर ( Omprkash Rajbhar) के बेटे अरविंद राजभर चुनाव लड़ सकते हैं। लंबे समय से ओमप्रकाश राजभर की सक्रियता को देखकर और दारा सिंह के साथ उनकी ट्यूनिंग को देखकर ये लगने लगा था कि वो चौहान और राजभर मतों के साथ घोसी पर दांव खेलने के लिए तैयार बैठे हुए हैं।

समाजवादी पार्टी पर टिकी सबकी नजर
घोसी लोकसभा सीट को लेकर समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, परंतु यह माना जा रहा कि सपा किसी सवर्ण उम्मीदवार को यहां से टिकट दे सकती है। यदि ऐसा होता है तो बीजेपी के टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी के वोटर सपा की तरफ जा सकते हैं। वहीं लोगों का कहना है कि यदि बीजेपी ने किसी सवर्ण को टिकट नहीं दिया तो वो सपा के पक्ष में जा सकते हैं, और नगरपालिका चुनाव का इतिहास दुबारा दोहराया जा सकता है।

घोसी लोकसभा के आंकड़ों का खेल समझिए
आंकड़ों की माने तो घोसी लोकसभा सीट में कुल लगभग 16 लाख मतदाता हैं। इसमें साढ़े 4 लाख दलित मतदाता हैं, 68000 राजपूत, 35,500 लोहार, ढाई लाख के लगभग मुस्लिम मतदाता हैं। वहीं बात की जाए भूमिहार मतदाताओं की तो उनकी संख्या लगभग 35000 हैं, यादव 175000, मौर्य 39500,145000 चौहान,58000 ब्राह्मण,37000 निषाद और 125000 राजभर मतदाता हैं।
इन्हीं आंकड़ों के बल पर ओमप्रकाश राजभर अपना चुनावी दांव खेलने को तैयार हैं। अब देखना यह है कि बीएसपी और सपा किसको टिकट देती हैं इस पर घोसी लोकसभा का चुनावी परिणाम निर्भर करेगा।

मऊ की बड़ी खबर mau news

सत्ता के करीब आई माफिया मुख्तार अंसारी की करीबी गैंगस्टर, राजनीति में मची हलचल