21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घोसी उपचुनाव: कम वोट पड़े, इसके लिए फैला रहे टेरर, शिवपाल यादव ने डीएम और एसपी से की शिकायत

Ghosi By Election: शिवपाल यादव ने शुक्रवार को जिला प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कम वोट पड़े, इसके लिए टेरर फैलाया जा रहा है। मुस्लिमों को पुलिस धमका रही है।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Anand Shukla

Sep 02, 2023

Ghosi by election Shivpal Yadav Allegation Spreading terror to get less votes

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव

Ghosi By Election: घोसी विधानसभा उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी और सपा दोनों ने अपनी ताकत झोंक रखी है। सपा ने अपने सभी बड़े नेताओं को प्रचार- प्रसार के लिए मैदान में उतार दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद भी चुनावी जनसभा कर चुके है। वहीं, सत्ताधारी बीजेपी की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे पहले डिप्टी सीएम से लेकर कई मंत्री घोसी में प्रचार करने के लिए पहुंचे हैं।

5 सितंबर को घोसी उपचुनाव में वोटिंग होनी है। चुनाव प्रचार की समय सीमा को पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने जिला प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कम वोट पड़े, इसके लिए टेरर फैलाया जा रहा है। पुलिस मुस्लिमों को धमका रही है।

यह भी पढ़ें: घरेलू गैस सिलेंडर के दाम हुए कम, केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय बोले- महिला सशक्तिकरण में एक और उपलब्धि
अल्पसंख्यक मुसलमानों को जा रहा है धमकाया
शुक्रवार को इन सारे मुद्दों को लेकर शिवपाल यादव जिला कलेक्ट्रेट में डीएम और एसपी से मिलने पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक मुसलमान भाइयों को घर घर जाकर के धमकाया जा रहा है। बीजेपी को लोग पार्टी के लिए वोट मांगते हैं और धमकाते भी हैं। उनको पकड़ भी लाते हैं। यह सब तरीके से टेरर फैलाया जा रहा है कि कैसे कम वोट पड़े।

जिला कलेक्ट्रेट ऑफिस से बाहर आने के बाद शिवपाल यादव ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि हमें आश्वासन मिला है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में हमें सूचना मिली थी कि अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के लोगों को धमकाया जा रहा है। उनके घरों की लाइट और पानी के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं।

हमारा संगठन मजबूत होगा: शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने बताया कि जिलाधिकारी से हम लोगों का मिलना बहुत जरूरी हो गया था। बहुत सी शिकायते भी थीं। हम लोगों ने यही मांग रखी है कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हो। उन्होंने आगे कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए डीएम और एसपी की जिम्मेदारी होती है। अगर ऐसा नहीं भी हुआ, तो हमारा संगठन बहुत मजबूत होगा।

यह भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव बना दिलचस्प मुकाबला, अखिलेश समेत पूरा सैफई परिवार मैदान में उतरा