22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2019: मऊ की हर्षिता और ईशा ने जिले में किया टाप, प्रदेश में मिला छठवां स्थान

दोनों एसकेआईसी छाछपार मखमेलपुर इंटर कालेज की छात्रा हैं

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Ashish Kumar Shukla

Apr 27, 2019

up news

दोनों एसकेआईसी छाछपार मखमेलपुर इंटर कालेज की छात्रा हैं

मऊ. यूपी बोर्ड का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। मऊ जिले की बात करें तो यहां हाईस्कूल में एक ही विद्यालय की दो छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा के टाप टेन में अपनी जगह बनाई। खास बात ये रही कि दोनों को समान स्थान और अंक मिले। प्रदेश में संयुक्त रूप से छठावां स्थान हासिल करने वाली दोनों छात्राओं का नाम हर्षिता सिंह और ईशा यादव है। दोनों ने ही 600 में से 570 अंक हासिल किये हैं। हर्षिता और इशा दोनों एसकेआईसी छाछपार मखमेलपुर इंटर कालेज मऊ जिले की छात्रा हैं। इस तरह से इन दोनों ने ही जिले में पहला स्थान हासिल किया है। पूरे प्रदेश की बात करें तो हाईस्कूल में 80.07 फीसदी छात्र पास हुए तो वहीं और इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल क परीक्षा में गौतम रघुवंशी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

2018 की बात करें तो हाई स्कूल में कुल 75.16 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। इलाहाबाद जिले के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की छात्रा अंजलि वर्मा ने 96.33 फीसदी अंक पाकर पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था। वहीं फतेहपुर की यशस्वी ने 94.50 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान और 94.1 फीसदी अंक पाकर सीतापुर के विनय कुमार और गोंडा की शानी वर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया था।