
Ratan Tata: मऊ कोर्ट में आज अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यनाथ यादव के नेतृत्व में देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा की मृत्यु पर शोक सभा का आयोजन किया। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने रतन टाटा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। वहीं आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि भी साथ ही मनाई गई।
मुलायम सिंह यादव को याद कर अधिवक्ताओं ने उनके देश के प्रति दिए गए योगदान को याद किया। रतन टाटा को श्रद्धांजलि और मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यनाथ यादव ने कहा कि रतन टाटा जी ने देश के लिए जो योगदान दिया है उसे भुलाया नही जा सकता है। उन्हे शांति मिले इसकी प्रार्थना करते हैं।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यनाथ, श्रीप्रकाश यादव, रामनरेश यादव, रामकृत यादव, श्रीकांत यादव, सुरेंद्र यादव, शंकर यादव, अशोक कुमार अश्क, दिनेश यादव, फूलबदन यादव, शंभूनाथ यादव, गणेश चौरसिया, बृजेश यादव, अमित कुमार यादव, मंगल यादव, अर्जुन सिंह यादव, राजेश यादव, अशोक यादव, गोविंद यादव, आलोक सिंह, शिवाजी यादव, खेदरू यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Updated on:
10 Oct 2024 05:17 pm
Published on:
10 Oct 2024 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
