मऊ जनपद के गाजीपुर तिराहे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पुलिस बूथ पर टक्कर मारते हुए दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस पूरे घटना का लाइव फुटेज है सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरीके से तेज रफ्तार कार्य पुलिस बूथ को टक्कर मार रही है।
पुलिस के अनुसार कार की टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनको तत्काल जिला चिकित्सालय भेज कर इलाज कराया जा रहा है। वहीं कार सवार एक युवक और उसके ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।
गौरतलब है कि मऊ नगर के कोतवाली क्षेत्र में गाजीपुर तिराहे पर सुबह के 10:00 बजे करीब तेज रफ्तार कार पुलिस बूथ पर टकराते हुए दो लोगों को टक्कर मारते हुए लाइट को तोड़ती नजर आई। इस दौरान कार के सामने आए युवक को धक्का मारते हुए एक महिला को भी कर ने अपने चपेट में ले लिया। वहीं पुलिसकर्मी बाल बाल बचते दिखे, जबकि पुलिसकर्मियों के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
मौके पर पहुंचे सीओ सिटीअंजनी पांडे ने बताया कि इस पूरे घटना की जांच की जा रही है, जो घायल हैं उनका इलाज के लिए भेजा गया है। साथ ही दो युवकों को विरासत में दिया गया है।वहीं प्रथम दृष्टया ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है जिसका तकनीकी जांच भी की जा रही है।
Published on:
25 Jun 2025 01:14 pm