
Accident news, pic- patrika
Mau Accident: मऊ जनपद के कोईरियापार गांव के पास बारातियों से भरी बस खाई में गिर गई। वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर अनियंत्रित बस में 70 लोग सवार थे। बस पलटने से एक दर्जन लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
गौरतलब है कि मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के कोरियापार गांव के पास वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर के खाई में पलट गई। इस बस में 70 बाराती सवार थे जिनमें एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। यह बस चौबेपुर (वाराणसी) निवासी रिजवान के पुत्र नफीस अहमद की बारात लेकर कोइरियापार में इलियास के घर निकाह में आई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वापसी के दौरान बस चालक और खलासी नशे में धुत थे। जैसे ही बस रेवाड़ी फोरलेन पर पहुँची, तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते चालक ने बस को सीधे खाई में उतार दिया।
Published on:
14 Jun 2025 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
