22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau Crime: गैंगेस्टर गुलशन यादव हत्याकांड का खुलासा, ठेलेवालों ने घेराबंदी करके मारा

रेलवे स्टेशन के सामने सरेआम हुए गैंगस्टर गुलशन यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने बताया कि यह पूरा हत्याकांड आपसी वर्चस्व और विवाद को लेकर के हुआ है।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jun 13, 2025

Mau crime news

मऊ समाचार Pic- patrika

Mau Crime News: मऊ रेलवे स्टेशन के सामने सरेआम हुए गैंगस्टर गुलशन यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने बताया कि यह पूरा हत्याकांड आपसी वर्चस्व और विवाद को लेकर के हुआ है। पुलिस के अनुसार गुलशन यादव और हिमांशु सोनकर के बीच 4 वर्षों से आपसी विवाद चलता आ रहा था, इस दरमियान मऊ के सरायलखंसी थाना और दक्षिण टोला में मुकदमा भी दर्ज है।

पुलिस ने बताया 6 और अभियुक्त जल्द गिरफ्तार होगें

मऊ कोतवाली में सीओ सिटी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि गुलशन यादव पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। जिसकी हत्या Bsnl विरोधियों द्वारा की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तोंके अनुसार गुलशन के द्वारा हिमांशु सोनकर पर जानलेवा हमला किया गया था। जिससे इसकी टीम काफी आक्रोशित थी और जब से गुलशन जेल से बाहर आया था तभी से यह उसके पीछे पड़े थे। 10 जून को रेलवे स्टेशन के सामने इन सबको मौका मिल गया और घेराबंदी करके गुलशन पर हमला बोल दिए। जिसमें वह काफी घायल हो गया और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मृत्यु हो गई।

गुलशन के गांव का लड़का किया रेकी

पुलिस का कहना है कि हिमांशु सोनकर को गुलशन के गांव के कुछ लोगों द्वारा सहयोग किया गया जिससे गुलशन पर हमला हुआ। गुलशन के गांव में भी 2023 में एक युवक की हत्या हुई थी जिसमें गुलशन और विमलेश दोनों आरोपी थे। सारी पुरानी घटनाएं ही गुलशन की हत्या की वजह बनी। वहीं पुलिस का कहना है कि 5 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं बाकी की गिरफ्तार रिजल्ट होगी उनमें मुख्य साजिश करता है हिमांशु सुनकर अभी पुलिस की तरफ से बाहर है।

जानिए कौन कौन सी घटना बनी वजह

1. दिनांक 24.09.2022 को थाना सरायलखंसी मऊ में मु.अ.सं. 507/22 लिखा गया था जिसमें गुलशन यादव ने सोनकरो को मारकर फेक दिया था जिसको लेकर विरोधियो में तब से आक्रोश व्याप्त था ।
2. इनका वर्चस्व छोटे-2 लाड़ाईयो से शुरु होकर बड़ी लड़ाईयों मे तब्दील हो गयी थी जो हत्या जैसी घटना मे तब्दील हो गया
3. गाँव में हत्या, बलात्कार से लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाकर चकिया गाँव से घटना की शुरुआत हुई ।
4. मृतक गुलशन यादव थाना दक्षिणटोला मऊ का एच.एस. था उसके ऊपर कुल 07 मुकदमे दर्ज थे ।
5. इनका मुख्या अपराध समाज में महौल बनाकर धन अर्जन करना था ।
6. हत्या में सम्मिलित लोग अपना वर्चस्व कायम करना चाहते थे जिसके परिणाम स्वरुप हत्या हुई ।
7. रेकी गाँव से घटना स्थल तक की गयी थी ।

*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु.अ.सं. 184/2025 धारा 3(5),115(2), 351(2),190, 191(2), 191(3), 103(1) ,61(2) बी.एन.एस.

गिरफ्तार अभियुक्तगण


1. कमलेश यादव पुत्र स्व.लुटावन निवासी ग्राम रामपुर चकिया थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ उम्र लगभग 47 वर्ष
2. तेज बहादुर पुत्र रामानन्द यादव निवासी ग्राम रामपुर चकिया थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ उम्र करीब 36 वर्ष
3. अमरनाथ यादव पुत्र स्व.लक्षन यादव निवासी ग्राम रामपुर चकिया थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ उम्र करीब 46 वर्ष
4. सचिन सोनकर पुत्र भागवत सोनकर निवासी महरनिया दक्षिण टोला थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ उम्र लगभग 20 वर्ष
5. राहुल सोनकर पुत्र जंगी सोनकर निवासी महरनिया दक्षिण टोला थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ उम्र करीब 28 वर्ष