
रोडवेज बसों की चेकिंग के दौरान दो यात्रियों का टिकट नहीं बनाने पर बस के परिचालक के ऊपर 1132 रुपए का जुर्माना ठोक दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के परिवहन निगम के अधिकारियों ने मऊ में रोडवेज बसों की चेकिंग का अभियान चलाया। इस दौरान यातायात निरीक्षक राजनाथ सिंह और हरिकेश सिंह ने आजमगढ़ मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर केरमा गांव के पास रोडवेज की 22 बसों का निरीक्षण किया। इस दौरान शाहगंज डिपो की बस में दो यात्री बिना टिकट के पाए गए। इस बात पर परिचालक पर 1132 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
वहीं कुछ बसों में साफ सफाई नहीं पाई गई। जिस पर उन परिचालकों को चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया।
यातायात निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि मौसम के बदलाव के कारण बसों में यात्रियों की संख्या कम है। सभी चालकों और परिचालकों को निर्देश दिया गया है कि जहां से जो यात्री मिले उसे बस में बैठाया जाए और उसका टिकट बनाया जाए।
Published on:
11 Apr 2025 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
