26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: ड्रोन की अफवाह से दहशत में ग्रामीण, रात भर दे रहे पहरा

मऊ जनपद के कई गांव में ड्रोन दिखाई दे रहे हैं शनिवार की शाम रानीपुर थाना क्षेत्र के बस्ती गांव भी ड्रोन दिखा जिससे लोग काफी दशक में है वहीं पुलिस लोगों को जागरुक कर रही है कि डरने की कोई जरूरत नहीं है।साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी बगैर अनुमति के ड्रोन उड़ाएगा तो उसे सीज किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Sep 27, 2025

Mau

ग्रामीण क्षेत्र में उड़ रहे ड्रोन, Pc: अभिषेक सिंह

Mau News: मऊ जिले के बीते कुछ दिनों से ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि रात होते ही आसमान में ड्रोन जैसी वस्तु उड़ती दिखाई देती है, जिससे वे भयभीत हो जाते हैं। इसी आशंका के चलते लोग रातभर लाठी-डंडों के सहारे पहरा देकर गांवों की रखवाली कर रहे हैं। विशेषकर दोहरीघाट कस्बा, मादी, रसूलपुर सहित कई गांवों में लोग पूरी सतर्कता के साथ जागते हुए देखे जा रहे हैं।

ग्रामीणों को संदेह है कि ये ड्रोन किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि पुलिस जांच में अब तक किसी भी तरह की संदिग्ध उड़ान की पुष्टि नहीं हुई है। मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने थाना परिसर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ अफवाह है और किसी भी प्रकार की ड्रोन गतिविधि क्षेत्र में दर्ज नहीं की गई है।

पुलिस ने क्या कुछ कहा जानिए

थाना प्रभारी ने कहा कि संभव है कुछ अराजक तत्व रील बनाने या मजाक में ड्रोन उड़ा रहे हों, जिससे अफवाहें फैल रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अफवाहों के पीछे भागने से घर खाली होने पर चोरी जैसी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में ग्रामीण अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें।

इस दौरान पुलिस ने लोगों को यह भी समझाया कि “आई लव महादेव” और “आई लव मोहम्मद” जैसे नारे या संदेशों के जरिए समाज में भ्रम और गलतफहमी फैलाने की कोशिश हो सकती है। पुलिस ने कहा कि दोनों ही समुदाय हमेशा आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ रहते आए हैं, ऐसे में किसी भी भ्रामक पोस्टर या संदेश से गुमराह न हों।