
शासन द्वारा अधिक उत्पादन के बावजूद प्रति हेक्टेयर कम धान खरीदने के निर्णय से आहत प्रगतिशील किसानों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में धरना और प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर इसकी मात्रा बढ़ाने की मांग की।
आपको बता दें कि शासन द्वारा जनपद में वित्तीय वर्ष 2024 -2025 में धान की खरीद 21 कुंतल प्रति हेक्टेयर करने के निर्देश के विरोध में जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष तथा भाजपा के किसान नेता राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रगतिशील किसानों ने जिलाधिकारी के नाम का पत्रक अपर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी सत्यमित्र सिंह को देकर और वार्ता करके किसानों के हित में 21 कुंतल के स्थान पर 50 कुंतल प्रति हेक्टेयर के दर से खरीद कराने की मांग की है।
शासन का जो निर्णय है 21 कुंतल प्रति हेक्टेयर का है इससे किसानो की भारी आर्थिक क्षति होगी, यह किसान विरोधी निर्णय है। वैज्ञानिक विधि से आज खेती किसान कर रहा है और अथक परिश्रम कर उत्पादन भी बढ़ रहा है। सरकारी क्रय केंद्रों पर यम टी 70 29 किस्म के धान की खरीद होती है जिसमें चावल की मात्रा सबसे अधिक निकलता है। यह यम टी -70 29 -धान की प्रजाति से 60 से 70 कुंतल प्रति हेक्टेयर मऊ जनपद में किसान खेतों में उत्पादन कर रहा है। अगर 21 कुंतल की खरीद होगी तो बाकी किसान अपना धान कहां ले जाएगा ।मजबूरी में किसान 10 से ₹12 प्रति किलो व्यापारियों को बेचेगा, जबकि सरकारी क्रय केदो पर ₹2300 प्रति कुंतल की दर से खरीद शासन द्वारा होना है। इन्होंने बताया कि अपर जिला अधिकारी ने कहां है कि धान क्रय केंद्र का मानक बढ़ाने के लिए मैं अपने स्तर से शासन को रिपोर्ट भेजूंगा।
Published on:
22 Oct 2024 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
