मऊ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने से आधी उम्र की एक 35 वर्षीय महिला से शादी रचा ली है।
मजे की बात ये है कि महिला रिश्ते में बुजुर्ग की बहू है।
आपको बता दें कि घोसी थानांतर्गत सरायसादी गांव के हरिशंकर जिनकी उम्र 75 वर्ष है ने अपनी 35 वर्षीय बहू से गांव के ही मंदिर में शादी रचा ली है। बताया जा रहा कि हरिशंकर गांव का कोटेदार है। हरिशंकर के 5 बच्चे ,बहू एवम नाती पोते भी हैं। वहीं महिला के भी पति और बच्चे हैं।
गौरतलब है कि हरिशंकर उक्त महिला के साथ 10 दिन पहले गांव से फरार हो गया था। फरार होने के बाद लोगों को उनके संबंधों का पता चला। 10 दिन बाद रविवार को अचानक हरिशंकर महिला के साथ गांव के मंदिर में पहुंचा। ये खबर सुनकर आस पास के लोग भी मंदिर में इकठ्ठे हो गए। हरिशंकर ने साथ लाई पॉलीथीन से जयमाल निकाला और महिला के गले में जयमाल डाल दी। फिर उसने सबके सामने महिला की मांग में सिंदूर भी भर दिया। कुछ लोगों ने इस शादी को कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस शादी को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
Published on:
30 Jul 2024 09:45 am