9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mau weather: बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवात, जाने आपके जिले में क्या होगा असर

मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश कंपकंपाती ठंड के दिन शुरू हो गए हैं। दिन और रात के गिरते तापमान ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है। धीरे धीरे लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं। इस बीच बंगाल की खाड़ी में अंडमान के पास चक्रवाती तूफान उठना शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Nov 21, 2024

Cold Weather

मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश कंपकंपाती ठंड के दिन शुरू हो गए हैं। दिन और रात के गिरते तापमान ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने पर मजबूर कर दिया है। धीरे धीरे लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं।
इस बीच बंगाल की खाड़ी में अंडमान के पास चक्रवाती तूफान उठना शुरू हो गया है।


बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार गुरुवार 22 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात उठेगा जो 23 से 24 नवंबर तक और मजबूत होगा। परंतु हवा की दिशा की वजह से उत्तर प्रदेश में इस चक्रवात का कोई असर नहीं होगा।


बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज यहां धूप खिली रहेगी। धूप के साथ ही हल्की धुंध भी रहेगी।

वहीं आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है।
वहीं एयर क्वालिटी आज बेहद खराब रहेगी। हवा में धूल के कणों की मात्रा ज्यादा रहेगी, इसलिए ऐसे लोग जिन्हें सांस से संबंधित कोई बीमारी है,उन्हें संभल कर रहने की सलाह दी जाती है।