मऊ. बाहुबली विधायक मोख्तार अंसारी के करीबी बसपा प्रत्याशी तैय्यब पालकी ने मंगलवार को मोख्तार अंसारी के कार्यालय से जुलूस निकालकर अपना नामांन कर दिया। तैयब पालिकी 2007 में मोख्तार के संरक्षण में ही अध्यक्ष पद पर आसीन हुए थे और इनका कार्यकाल 2012 तक चला। मऊ में आखिरी चरण में 29 नवंबर को निकाय चुनाव के लिये वोट डाले जाएंगे। इसके लिये मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी तैयब पालकी ने अपना नामांकन भरा। वह बड़ी ही सादगी से कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नॉमिनेशन फाइल किया।
मंगलवार को नामांकन करने वालों में सबसे पहले एक ही प्रत्याशी तैयब पालकी ने अपना नामांकन किया। इनका काफिला मुख्तार अंसारी के कार्यालय से निकलकर मुंशीपुरा आजमगढ़ मोढ़ और गाजीपुर तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा, वहां पहुंचकर उन्होंने बड़ी ही सादगी के साथ अपना पर्चा भरा। कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। वहीं अधिकारी चक्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे थे। पालकी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले कार्यकाल में जो कमी रह गई थी उसे इस बार पूरा कर दूंगा। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को अपना प्रतिद्वनद्वी बताया।
by vijay mishra