
अभिषेक सिंह मऊ: राम सिंह मौर्य दोहरे हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी मऊ के एमपी एमएलए कोर्ट में हुई. एमपी एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत अपर सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार चौरसिया के कोर्ट में आज मुख्तार अंसारी के खिलाफ दरोगा विजय शंकर यादव की हुई गवाही. मामले में अब अगली सुनवाई की तारीख 19 जुलाई मुकर्रर हुई.
वहीं शस्त्र लाइसेंस संस्तुतीकरण मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी बाकी है. आज ही एमपी एमएलए कोर्ट में दक्षिण टोला थाना में दर्ज शस्त्र लाइसेंस संस्तुतीकरण मामले में भी पेशी होनी है.
रामसिंह मौर्य दोहरा हत्याकांड
रामसिंह मौर्य दोहरा हत्याकांड का मामला 19 मार्च 2010 का है। उस दिन 12 वर्ष पूर्व जनपद के ठेकेदार मन्ना सिंह दोहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह रामसिंह मौर्य साथियों के साथ सफारी वाहन में सवार होकर मुहम्मदाबाद से मऊ जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में हकीकतपुर स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास पहुंचे, उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी।
गोली लगने से रामसिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उनके साथ सुरक्षा में लगे कांस्टेबल सतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कांस्टेबल सतीश कुमार को गंभीर हालत में वाराणसी जनपद के लिए रेफर किया गया। वाराणसी पहुंचने पर सतीश कुमार की भी मृत्यु हो गई थी। वहीं इस घटना में वाहन चालक सत्यवीर उर्फ राजा के साथ ही चंद्रशेखर सिंह ने छिप कर अपनी जान बचाई थी।
Published on:
07 Jul 2023 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
