27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: जिस मुख्तार की कभी यूपी में बोलती थी तूती, योगी राज में उसकी जिंदगी तबाह, छोटे बेटे उमर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

UP News: मुख्तार के छोटे बेटे उमर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होते ही मुख्तार के परिवार के ज्यादातर सदस्य या तो जेल पहुंच चुके है या फरारी काट रहे है।  

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Prashant Tiwari

May 20, 2023

 mukhtar-whose-tuti-used-to-speak-in-up-his-life-ruined-in-yogi-raj

दांए CM योगी बांए मुख्तार अंसारी

उत्तर प्रदेश में कभी अपने आतंक के दम पर राज करने वाले मुख्तार की जिंदगी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने तबाह कर रखी है। उसके काली कमाई पर बुलडोजर चलाने से लेकर उसे सजा दिलाने तक सरकार लगातार एक्शन ले रही है। 2017 से पहले लोग यह सोच भी नहीं सकते थे कि मुख्तार या उसके साम्राज्य को कोई छू भी सकता है। योगी सरकार में माफिया के परिवार की हालत यह है कि या तो उसके परिवार के लोग जेल में है या फरार है।

बीबी और बेटे को छोड़ पूरा परिवार जेल में
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी इस वक्त बांदा जेल में है। इसके अलावा उसका बड़ा बेटा अब्बास अंसारी हेट स्पीच और अवैध असलहा रखने के आरोप में इस समय कासगंज जेल में बंद है। उसकी बहू निकहत अब्बास को जेल से भगाने के साजिश के आरोप में चित्रकूट जेल में बंद है तो वहीं भाई और पूर्व सांसद अफजाल अंसारी गैंगस्टर एक्ट के तहत गाजीपुर जिला जेल में बंद है। वहीं, मुख्तार की पत्नी अफ्शां अंसारी 50 हजार की इनामी बदमाश है और फरारी काट रही है।

बिना अनुमति के निकाला था रोड शो
27 फरवरी22 को विधानसभा चुनाव के दौरान सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने बिना अनुमति के राजारामपुरा से लेकर भरहुका पूरा तक रोड शो निकाला था। आचार संहित उल्लंघन के इस मामले में पुलिस ने मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के अलावा गणेश दत्त मिश्रा, मंसूर अंसारी, मोहम्मद ईशा खान, शाहिद लारी, शाकिर लारी, जुल्फेकार और धर्मेंद्र सोनकर पर मुकदमा दर्ज किया था।

छोटे बेटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
इसी मामले में शुक्रवार को मऊ के एमपी एमएलए (MPMLA) कोर्ट में आरोपियों पर आरोप तय होना था। कोर्ट की कार्यवाही के दौरान अब्बास अंसारी कासगंज जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ। बाकी आरोपी अदालत में स्वयं मौजूद रहे। मगर, मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी कोर्ट में अनुपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: 2000 Note: नोटबंदी पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- कुछ लोगों के गलती की सजा देश की जनता और अर्थव्यवस्था भुगत रही

2 जून को होगी अगली सुनवाई
वहीं, इस मामले में MP/MLA कोर्ट की जज श्वेता चौधरी ने 2 जून को अगली सुनवाई की तारीख तय की है। इससे पहले उन्होंने उमर को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश करने का आदेश दिया। छोटे बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होते ही मुख्तार के परिवार के सभी सदस्य या तो जेल पहुंच चुके है या फरारी काट रहे है।