
स्कूल के टैंक में मिला शव, Pc: Patrika
Mau News: मऊ जिले के थाना हलधरपुर क्षेत्र के मैरासोफीपुर स्थित चंद्रा शंकर पब्लिक स्कूल की मात्र पांच फीट की पानी की टंकी से सुरक्षा गार्ड का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शैलेश शर्मा (26 वर्ष) पुत्र दामोदर शर्मा निवासी मऊ के रूप में हुई है। वह पिछले छह माह से इसी स्कूल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था।
रविवार को उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धनग्न अवस्था में टंकी से मिला। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और हर बिंदु पर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक के पिता दामोदर का कहना है कि वह शाम छह बजे घर से निकला था, इसके बाद उसकी लाश स्कूल की टंकी में जानकारी मिली। उन्होंने ने बताया कि शैलेश को जुए की लत थी और अक्सर पैसों की तंगी रहती थी।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्कूल परिसर में मौजूद सीसीटीवी फुटेज और प्रबंधन की भूमिका कई सवाल खड़े कर रही है। स्कूल प्रबंधक सचिंद्र कुमार यादव ने स्वीकार किया कि मृतक ने उससे पैसों की मदद ली थी। प्रबंधक के मुताबिक, “उसने 22 तारीख को छुट्टी ली थी और शाम चार बजे मुझसे रुपये मांगे, जो मैंने दे दिए। इसके बाद वह घर गया, स्कूल कैसे आया इसकी जानकारी नहीं है।”
लेकिन सवाल यह है कि—
छुट्टी लेने के बावजूद वह स्कूल के अंदर कैसे पहुंचा?
सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी और निगरानी के बावजूद शव टंकी में कैसे पहुंचा?
सीसीटीवी फुटेज को लेकर प्रबंधन गोलमोल जवाब क्यों दे रहा है?
स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन पूरे घटनाक्रम पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक का आर्थिक नुकसान ऑनलाइन गेम और जुए के कारण हुआ था, लेकिन स्कूल से रुपये उधार लेना और फिर स्कूल की टंकी में शव मिलना, जांच को और पेचीदा बना रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने कहा कि, “हर एंगल से जांच की जा रही है। स्कूल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी और प्रबंधन से भी पूछताछ होगी। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।”
Published on:
24 Aug 2025 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
