
मऊ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा मोहल्ले में मंगलवार रात एक हल्दी समारोह उस वक्त दहशत में बदल गया, जब स्कॉर्पियो और दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 11 बजे स्थानीय निवासी रोहित सिंह समेत सात युवक समारोह स्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद बहन-बेटियों पर अश्लील टिप्पणियां करने लगे। जब परिजनों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पथराव भी हुआ, जिसमें घर की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए और दो चार पहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।
घटना के दौरान मौजूद पूर्व सैनिक जनार्दन सिंह ने बताया कि आरोपियों में शामिल प्रिंस यादव उनके बेटे की सोने की चेन छीनकर मौके से फरार हो गया। जनार्दन सिंह ने रोहित सिंह, प्रिंस यादव, अनुज यादव और अमन सिंह समेत लगभग दस लोगों पर छेड़खानी, मारपीट, छिनैती और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित परिवार का कहना है कि इस हमले में उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस को सूचना मिलने के बावजूद अभी तक आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं। पीड़ितों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
14 May 2025 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
