
Road Accident
मऊ. मोहम्दाबाद गोहना थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव के पास स्कार्पियों ने दर्जनों महिलाओं को रौंद दिया। जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसे से नाराज लोगों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया। पुलिस को जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिसमें से चार की हालत नाजुक होने पर सदर मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया है। स्कार्पियो ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि मंगलवार को गांव की लगभग एक दर्जन महिलाएं खुरहट स्थित देईया माई के थान पूजा करने के लिए गांव से निकलकर सड़क के किनारे खड़ी बस का इंतजार कर रही थी। इसी बीच मोहम्मदाबाद की तरफ से चिरैयाकोट की तरफ एक बस जा रही थी जिसके पीछे एक स्कॉर्पियो लगी थी। स्कॉर्पियों बस को ओवरटेक कर रही थी। अचानक स्कार्पियों सड़क के किनारे खड़ी महिलाओं को कुचल दिया, जिसमें से मौके पर ही 60 वर्ष प्यारी देवी पत्नी सत्येंद्र चौहान की मौत हो गई। वहीं हॉस्पिटल ले जाते समय 27 वर्षीय नेहा पत्नी अनुप एवं दो वर्षीय चांदनी पुत्री पवन की मौत हो गई । घायलों में 19 वर्षीय आशा पुत्री झारखंडी, 17 वर्षीय चंद्रकला पुत्री झारखंडी ,27 वर्षीय खुशबू पुत्री पवन कुमार, 38 वर्षीय पत्नी झारखंडी को सदर मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया है । घटना से नाराज लोगों ने सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों नो जाम लगा दिया। जानकारी पर मोहम्दाबाद, चिरैयाकोट, रानीपुर, सरायलखंसी से फोर्स मौके पर पहुंच गई है। पुलिस उपाधीक्षक मोहम्दाबाद गोहना, तहसीलदार मोहम्दाबाद गोहना मौके पर पहुंच गए हैं। जाम को समाप्त कराने के लिए ग्रामीणों से वार्ता जारी है। ग्रामीणों ने मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने एवं मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
By-Vijay mishra
Published on:
27 Nov 2018 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
