
Mau weather , PC- patrika
गुरुवार को आजमगढ़ मंडल (मऊ, बलिया, आजमगढ़) में मौसम ने फिर करवट ली। सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। कहीं-कहीं हल्की धूप निकली, तो कई स्थानों पर बूंदाबांदी ने मौसम को सुहावना बना दिया।
मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उमस भरी गर्मी के बीच बादलों ने थोड़ी राहत दी, लेकिन वातावरण में नमी बनी रहने से लोगों को चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ा।
बलिया और मऊ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे किसानों को राहत मिली। हालांकि अब तक जोरदार बारिश की उम्मीद अधूरी नजर आ रही है।
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 24 से 48 घंटे के भीतर पूर्वांचल के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हवा की गति सामान्य रूप से 10–15 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई।
किसानों को सलाह दी गई है कि वे बारिश की स्थिति को देखते हुए खेतों में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। धान की नर्सरी की तैयारी में तेजी लाने का यह उपयुक्त समय है।
मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन मानसून की सक्रियता अभी मध्यम स्तर पर बनी हुई है। आम लोगों को आने वाले दिनों में बारिश और उमस दोनों के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है।
संबंधित विषय:
Published on:
26 Jun 2025 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
