22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather update: भीषण गर्मी से बिलबिलाए लोग, बिजली कटौती से जनता परेशान

जून के दूसरे सप्ताह में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी और तपिश में लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।गर्मी के कारण लोगों ने घर से निकलना कम कर दिया है। 11 बजते ही सड़कें सूनी हो जा रहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jun 11, 2025

Weather news

Weather news, Pic- patrika

जून के दूसरे सप्ताह में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी और तपिश में लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।गर्मी के कारण लोगों ने घर से निकलना कम कर दिया है। 11 बजते ही सड़कें सूनी हो जा रहीं।

दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक आ चुका है। परंतु उत्तर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच बुधवार से पूर्वी यूपी में मौसम में बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 12 जून के बीच यूपी के पूर्वांचल के जिलों में गरज चमक और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि पश्चिमी यूपी में अगले दो-तीन दिन प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत की उम्मीद नहीं है।


आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के असर से प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी के संकेत हैं।