
Weather news, Pic- patrika
जून के दूसरे सप्ताह में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी और तपिश में लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।गर्मी के कारण लोगों ने घर से निकलना कम कर दिया है। 11 बजते ही सड़कें सूनी हो जा रहीं।
दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक आ चुका है। परंतु उत्तर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच बुधवार से पूर्वी यूपी में मौसम में बदलाव के संकेत हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 12 जून के बीच यूपी के पूर्वांचल के जिलों में गरज चमक और हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि पश्चिमी यूपी में अगले दो-तीन दिन प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से राहत की उम्मीद नहीं है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 11 जून के बाद बंगाल की खाड़ी से उठे नमी के असर से प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी के संकेत हैं।
Published on:
11 Jun 2025 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
