26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संपूर्ण लॉकडाउन के बीच मेरठ में सामने आए कोरोना के 12 नए केस, संक्रमितों की संख्या पहुंची 286

Highlights- हालात संभालने में फिसड्डी साबित हो रहा प्रशासन - 14 दिनों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में 180 मरीजों की वृद्धि - दो लोगों की मौत के साथ कोरोना से अब तक 17 की मौत

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

May 15, 2020

Coronavirus:  कोरोना से गुजरात में 24 घंटे में 29 मौत, अब तक 566 ने दम तोड़़ा

Coronavirus: कोरोना से गुजरात में 24 घंटे में 29 मौत, अब तक 566 ने दम तोड़़ा

मेरठ. प्रशासन की तमाम कवायद के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को संपूर्ण लॉकडाउन के बीच भी 12 नए कोरोना संक्रमितों ने प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। वहीं दो लोगों की मौत की खबर भी सामने आई। मेरठ में जिस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उसे देखते हुए सवाल खड़ा हो गया है कि क्या प्रशासन व्यवस्था संभालने में नाकाम साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें- गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के दो नए केस, 238 पहुंची मरीजों की संख्या, 159 हुए ठीक

जानकारी के अनुसार, जिले में कोरोना के 12 और नए मामले सामने आए। इनमें से ज्यादातर पुराने मरीजों के संपर्क वाले थे। नए मरीजों के साथ जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 286 तक पहुंच गया है। वहीं इससे पहले दिन में दो मरीजों की मौत भी हो गई। गुरुवार सुबह पांच बजे ब्रह्मपुरी निवासी देवेन्द्र ने दम तोड़ दिया। दोपहर बाद खबर आई कि दिल्ली में उपचाराधीन मेरठ निवासी इमरान की भी कोरोना से मौत हो गई है। हालांकि देर शाम उसकी मौत का कारण कार्डिक अरेस्ट आया। इन दो मौतों के साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है।

जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों और इससे मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है उससे सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के प्रसार पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। यह सवाल इसलिए भी खड़ा है कि प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है। मई महीने के 14 दिनों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में 180 मरीजों की वृद्धि हुई है। 30 अप्रैल को 105 कोरोना संक्रमितों से 14 मई तक यह आंकड़ा 286 तक पहुंच गया।

वहीं दूसरे जिलों में हालात लगातार सामान्य हो रहे हैं। गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से संपूर्ण जिले में सुपर लॉकडाउन किया गया था, जिसके चलते जिले में पूरी तरह कर्फ्यू के हालात रहे। हालांकि इससे क्या लाभ हुआ यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा, लेकिन फिलहाल कोरोना से बिगड़े हालात संभालने में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह फेल साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Lockdown में फंसे मजदूरों को बिहार सरकार ने दिया झटका, नहीं चल सकी श्रामिक स्पेशल ट्रेनें, अब इस दिन चलेंगी