
मेरठ के मवाना थाना के गांव मीवा में 12 वीं के छात्र की हत्या के बाद बिलखतीं महिलाएं।
Meerut Crime News: मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के गांव मीवा में गांव की रंजिश में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने छात्र हर्ष का गोली लगा खून से लथपथ शव खेत में पड़ा देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। बेटे की हत्या की जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। बदहवास परिजन खेत की ओर दौड़ पड़े।
गांव के ही एक परिवार पर हत्या का आरोप
छात्र हर्ष के परिजनों ने गांव के ही एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मवाना थाना क्षेत्र के मीवा गांव निवासी किसान सुरेंद्र गुर्जर के दो बेटों में हर्ष बड़ा था। हर्ष मवाना में स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ता था।
ग्रामीण ने हर्ष के परिजनों को दी तो कोहराम मच गया
गुरुवार की शाम छात्र हर्ष अपने खेतों में पानी देने के लिए गया था। वह जब देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी। इसी बीच गांव का एक किसान अपने खेत में पानी देकर घर जा रहा था। वह जैसे ही सुरेंद्र के खेत के पास से निकला उसने खून से लथपथ हर्ष को पड़ा देखा। इसकी जानकारी ग्रामीण ने हर्ष के परिजनों को दी तो कोहराम मच गया।
छात्र हर्ष के सिर में सटाकर गोली मारी गई
हर्ष के पिता सुरेंद्र और परिवार के लोग खेत की तरफ दौड़ पड़े। छात्र के हत्या की सूचना पर मवाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छात्र हर्ष के सिर में सटाकर गोली मारी गई है। मौके से पुलिस को हथियार नहीं मिला। फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चाचा को हो चुकी है जानलेवा हमले में जेल
हर्ष के पिता सुरेंद्र ने पुलिस को जानकारी दी कि 2019 में उनके छोटे भाई मुनेंद्र का खेत की मेढ़ को लेकर पड़ोस के खेत वालों से विवाद हुआ था। इस मामले में उनका भाई मुनेंद्र और पिता इंच्छा के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद दोनों जेल चले गए थे।
32 लाख रुपए में समझौता, दूसरे पक्ष ने भुगतने की धमकी दी
इसके बाद मामला कोर्ट में चल रहा था। वर्ष 2021 में 32 लाख रुपए में दोनों पक्षों में समझौता हुआ था। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भुगतने की धमकी दी थी। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि परिजन की दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Published on:
27 Oct 2023 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
