6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: ब्लूचिस्तान के निकले दोनों ठग, पुलिस की वर्दी में फर्रुखाबाद से मेरठ बाइक से आते थे लूट करने

Highlights सराफा व्यापारियों की तलाशी के बहाने करते थे लूट पुलिस ने दस लाख रूपये का सामान किया बरामद दोनों ठगों ने 50 से ज्यादा वारदातें कबूल की  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने ऐसे गिरोह (Gang) का भंडाफोड़ किया है जो कि पुलिस की वर्दी पहनकर सर्राफा व्यापारियों (Bullion Traders) की तलाशी लेता था फिर मौका लगते ही सोना लूट (Loot) लेेता था। इनके नाम निसार और अफरीदी हैं। ये लोग फर्रुखाबाद (Farrukhabad) से मेरठ पुलिस की वर्दी में बाइक से आते थे और सराफा व्यापारियों से तलाशी के बहाने लूटपाट करते थे। दोनों ठगों के दादा ब्लूचिस्तान (Balochistan) से यहां आकर रहने लगे थे।

यह भी पढ़ेंः एडीजी की टीमों ने ताबड़तोड़ लूट करने वाले 6 बदमाश पकड़े, दिया 75 हजार का इनाम, देखें वीडियो

एसएसपी अजय साहनी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि ये लोग पुलिस की वर्दी पहनकर वारदात को अंजाम देते थे। ये सिर्फ मेरठ ही नहीं अन्य जिलों में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 10 लाख का माल बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपित ब्लूचिस्तान से जौनपुर आने के बाद से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। एसएसपी ने बताया कि 24 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन के पास सर्राफ सुरेश चंद से दोनों ठगों ने चेकिंग के नाम पर 400 ग्राम सोना लूट लिया था। उस घटना में दोनों ठग सीसीटीवी में कैद हो गए थे।

यह भी पढ़ेंः Career Tips: पत्रकारिता के क्षेत्र में कॅरियर बनाएं चमकदार, इन बातों पर रखें फोकस

तभी पुलिस और व्यापारियों ने दोनों के पोस्टर शहर के प्रमुख चौराहों पर लगा दिए थे। व्यापारियों ने उसकी धरपकड़ करने वालों को 51 हजार इनाम देने की घोषणा कर दी। 16 जनवरी को फिर से दोनों ठगी करने सराफा बाजार में पहुंच गए, जहां पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दबोचा। उसके बाद व्यापारियों ने उनकी पिटाई कर दी। पकड़े गए दोनों आरोपित फर्रुखाबाद के ठंडी सड़क मेहंदी बाग के रहने वाले निसार (48) और अफरीदी (28) है। दोनों ने 50 से भी ज्यादा ठगी की वारदात कबूल की है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि दोनों सड़क किनार झुग्गी डालकर फर्रुखाबाद में रहते है। उससे पहले ब्लूचिस्तान से उनके दादा जौनपुर में आकर रहने लगे थे। एसएसपी ने बताया कि दोनों ठगों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच लाख की ज्वेलरी और पांच लाख का माल बरामद किया है। इन लोगों से सोने की अंगूठी, एक मोटरसाइकिल और चरस बरामद हुई है।