23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहीं लिफ्ट देने के नाम पर, तो कहीं शादी के नाम पर रौंदी जा रही अस्मत

दुष्कर्म के मामलों से जुड़ी एक रिपोर्ट एनसीआरबी ने अक्टूबर 2020 में जारी की थी जिसमें काफी बड़े खुलासे किए गए थे।

3 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitish Pandey

Aug 20, 2021

rape_1.jpg

lust

मेरठ. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी आदित्यानाथ ने कई बार महिला सुरक्षा बात की कहीं थी। मेरठ मंडल में बीते कुछ दिनों महिलाओं के साथ कई वारदातें हुई है। इन वारदातों को देख कर नहीं लग रहा है कि सीएम की बातों पर अधिकारी सही तरीके से अमल कर रहे हैं। मंडल के छह जिलों में एक महीने में दुष्कर्म की करीब 20 से अधिक वारदातें हो चुकी हैं। दुष्कर्म की इन घटनाओं में कहीं शादी के नाम पर अस्मत रौंदी गई तो कहीं लिफ्ट देकर आबरू लूटी गई। दुष्कर्म की इन घटनाओं की थाने में रिपोर्ट तो दर्ज की गई, लेकिन कार्रवाई के नाम नतीजे सिफर ही रहे।

यह भी पढ़ें : योगी सरकार की नई पॉलिसी, माफियाओं की जमीन पर गरीबों की आवास योजना

महफूज नहीं आधी आबादी की आबरू

दुष्कर्म के मामलों से जुड़ी एक रिपोर्ट एनसीआरबी ने अक्टूबर 2020 में जारी की थी जिसमें काफी बड़े खुलासे किए गए थे। एनसीआरबी की इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि दुष्कर्म के सामने आने वाले मामलों में 57 फीसदी ऐसे होते हैं जिसमें किसी पीड़िता का शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया हो। इसके अलावा ये बात भी सामने आई कि दुष्कर्म के 37 फीसदी मामलों में दुष्कर्म करने वाला पीड़िता का कोई रिश्तेदार या जानने वाला ही होता है। वहीं सिर्फ 6 फीसदी रेप आरोपी ऐसे होते हैं जिससे कि पीड़िता अनजान हो। महिला अपराधों करने वाले अपराधियों की सजा सबसे अधिक है।

पिछले 24 घंटे में ही दुष्कर्म की 5 वारदातें

मेरठ मंडल में पिछले 24 घंटे के भीतर ही दुष्कर्म की 5 वारदातें सामने आ चुकी हैं। इनमें पहला मामला थाना खरखौदा क्षेत्र का है जहां पर मायके में रह रही विधवा को शादी का झांसा देकर एक युवक उससे दुष्कर्म करता रहा। शादी से इनकार किए जाने पर पीड़ित महिला चार दिन से कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगा रही है। दूसरा मामला थाना जानी अंतर्गत जानीखुर्द का है जहां पर किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया। परिजनों ने किशोरी को युवक के कब्जे से मुक्त करा घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

फॉर्म हाउस पर किया सामूहिक दुष्कर्म

वहीं तीसरा मामला पड़ोसी जिले बागपत का है जहां बड़ौत से एक युवती का प्रधान पुत्र ने अपने साथियों के साथ अपहरण किया और उसको फार्म हाउस में ले जाकर पूरी रात रखकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

शादी का झांसा देकर पांच साल तक करता रहा दुष्कर्म

चौथा मामला सरूरपुर खुर्द के गांव कक्केपुर का है जहां पर गुरुग्राम की रहने वाली युवती ने लिव इन रिलेशन में साथ रहने वाले युवक के साथ पांच साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पांचवा मामला बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र का है। यहां भी एक युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ पिछले सात महीने से दुष्कर्म कर रहा था। युवक बाद में अपने वादे से मुकर गया तो युवती ने पुलिस की शरण ली। युवक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

एक महीने में 20 से अधिक वारदातें

दुष्कर्म की ये चंद वारदातें तो पिछले 24 घंटे की हैं जबकि हकीकत यह है कि पिछले एक महीने में ही मंडल के छह जिलों गाजियाबाद, मेरठ, हापुड, नोएडा, बुलंदशहर, बागपत में 20 से अधिक वारदातें हो चुकी हैं। इस बारे में जब आईजी प्रवीण कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि अधिकांश मामले प्रेम प्रसंग के होते हैं जिनमें बाद पीड़िता ही कार्रवाई करने से पीछे हट जाती हैं। उन्होंने कहा कि जिलों के सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश है कि ऐसे मामलों में वे सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

BY: KP Tripathi

यह भी पढ़ें : शहीद होने से पहले जेसीओ ने पत्नी को फोन कर जताई थी अपनी इच्छा